प्रभू प्रार्थना

‼️प्रभु प्रार्थना‼️

हे मेरे प्रभु ! मेरे ह्रदय में विराजमान हो जाओ। दुनिया में जहाँ कहीं जाऊं, जिधर भी चलूँ, जो भी कर्म करूँ, हर समय मै तुझे याद रखूं।

हे परमात्मा! मैंने श्रद्धा का आसन बिछाया है, इस पर विराजमान होओं। अपने जो अनंत अनंत कृपाएं मेरे ऊपर की है, उन सबके प्रति मै आपकी आभारी हूँ।
               
हे नाथ ! भूलकर मै आपको भूल भी जाऊं, पर मेरे प्रभु ! तेरी राह पर चलते चलते मेरा पग कभी रुके नहीं, मेरा मन थके नहीं। मेरी वाणी पर तेरा नाम बस जाए, कानो में तेरी महिमा सुनने के लिए उत्सुकता हो।

ये आँखें तेरी महिमा देखने के लिए सदैव तत्पर हो। ह्रदय में प्रेम देना, माथे पे शीतलता देना, घर में खुशहाली देना।

हे प्रभु ! यही हम याचना करते है, यही वंदना है, यही अभ्यर्थना है हमारी, स्वीकार करो देव।

‼️जय श्री कृष्णा‼️

Comments

Popular posts from this blog

श्री क्षेत्र पाचांळेश्वर महास्थान

देवपूजा, वंदन आणि त्याचे महत्त्व

नामस्मरणाची सवय- उतारवयातील एफ.डी.